रुद्रप्रयाग – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

PM फसल बीमा योजनामुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन से PM फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रुद्रप्रयाग। जनपद के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2023 का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किसानों को फसल बीमा कराने के लिए जागरूक करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने विकास भवन परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की खरीफ की फसलों को किसी भी दैवीय आपदा, बाढ़ एवं अन्य कारणों से कोई क्षति होती है तो उसका बीमा क्षेमा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है जिसके लिए किसानों को खरीफ की फसलों का बीमा कराने के लिए प्रचार वाहन के माध्यम से जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को रवाना किया गया है जो कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर किसानों को जागरूक करते हुए खरीफ की फसल धान एवं मंडुवा का बीमा करवाने हेतु प्रेरित करेगा ताकि किसी भी आपदा के कारण फसलों को होने वाली क्षति पर किसानों को फसलों की बीमा की धनराशि उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़ेे: चमोली में हादसा ! मैक्स वाहन दुर्घटना में 2 लोगों की मौत 7 घायल

उन्होंने कहा कि किसानों को मंडुवा की फसल के लिए प्रति नाली 19 रुपए 37 पैसा तथा धान की फसल के लिए 21 रुपए 37 पैसा प्रीमियम जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है तथा इस दिशा में बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है ताकि किसी भी कारणों से फसलों को नुकसान होने पर उनका बीमा करवा कर उनके आर्थिक बोझ को कम करते हुए एवं फसल के नुकसान की निर्धारित धनराशि का बीमा उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, सूचना अधिकारी रती लाल शाह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

किसानों की फसल के संबंध में अनिश्चितताओं को दूर करने के लिये नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट ने 13 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी दी थी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसानों की फसल को प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुयी हानि को किसानों के प्रीमियम का भुगतान देकर एक सीमा तक कम करायेगी।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग : शहर में जलभराव का दोषी ठहरा व्यापारी ने कर दी…

इस योजना के लिये 8,800 करोड़ रुपयों को खर्च करने की योजना थी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत, किसानों को बीमा कम्पनियों द्वारा निश्चित, खरीफ की फसल के लिये 2 प्रतिशत प्रीमियम और रबी की फसल के लिये 1.5 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान करना था ।

इसमें प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब हुई फसल के खिलाफ किसानों द्वारा भुगतान की जाने वाली बीमा की किस्तों को बहुत नीचा रखा गया है, जिनका प्रत्येक स्तर का किसान आसानी से भुगतान कर सके। ये योजना न केवल खरीफ और रबी की फसलों को बल्कि वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए भी सुरक्षा प्रदान करती है, वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिये किसानों को 5 प्रतिशत प्रीमियम (किस्त) का भुगतान करना था ।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *