Rudraprayag : शराब तस्करी कर रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rudraprayagफोटो- पुलिस द्वारा शराब तस्करी के आरोप में गिरफतार यूवक

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग ( Rudrapraya ) पुलिस ने अवैध शराब तस्करी कर रहे 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, यात्रा काल में अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस 60 लोगों को शराब तस्करी के मामलों में गिरफ्तार कर चुकी है, इन लोगों से पुलिस द्वारा जब्त शराब का बाजार मूल्य साढ़े आठ लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का युवक चंडीगढ़ से लापता, दोस्त के साथ गया था शराब पीने उत्तराखंड का युवक चंडीगढ़ से लापता, दोस्त के साथ गया था शराब पीने

रुद्रप्रयाग ( Rudraprayag ) पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा अवधि में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अगस्त्यमुनि थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 07FG 2216 वैगनार कार में सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से इस वाहन में रखी 09 पेटी अंग्रेजी शराब (मैकडॉवेलल नम्बर वन व्हिस्की) बरामद की।

जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया कर लिया। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें: नवीन चन्द्र वर्मा दोबारा चुने गए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष

Rudraprayag : गिरफ्तार युवकों के नाम

(1) करण सिंह पुत्र श्री वीर सिंह निवासी ग्राम सिलवाड़ी बांगर पोस्ट सिलवाड़ी, तहसील जखोली, जिला रुद्रप्रयाग।
(2) सूरवीर पुत्र श्री सते सिंह, निवासी ग्राम घंघासू पोस्ट बक्सीर, तहसील बसुकेदार, जिला रुद्रप्रयाग।

गिरफ्तार : अबतक 60 शराब तस्कर

इस वर्ष के यात्रा काल में अब तक रुद्रप्रयाग ( Rudraprayag ) पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कुल 38 मुकदमों में 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 1304 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है, बरामद हुई शराब का अनुमानित मूल्य 8,47,600 है।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *