Missing रुद्रप्रयाग : स्कूल की छुट्टी के बाद लापता हुए शिक्षक! गुमशुदगी हुई दर्ज


रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक बीते रोज स्कूल की छुट्टी के बाद से गुमशुदा ( Missing ) हो गए हैं, परिजनों ने सभी संभावित जगह में खोजखबर करने के बाद भी शिक्षक का कोई पता नही लग पाया है, परिजनों ने शिक्षक के लापता होने की गुमशुदगी रुद्रप्रयाग कोतवाली में दर्ज करवा दी है, जिसके बाद अब रुद्रप्रयाग पुलिस भी लापता शिक्षक की खोजबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग : केदारनाथ हाईवे कई स्थानों पर हुआ बंद

अचानक लापता हुए शिक्षक

रुद्रप्रयाग भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड के खलिल्याण बांगर निवासी जसपाल सिंह राणा पुत्र महावीर सिंह राणा लापता ( Missing ) हो गए हैं, जसपाल सिंह राणा राजकीय इंटर कॉलेज कंडाली रुद्रप्रयाग में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, बीते रोज स्कूल की छुट्टी के बाद वो बिना किसी को कुछ बताए कहीं चले गए, शाम तक घर न पहुचने पर परिजनों ने खोजखबर की लेकिन जसपाल सिंह राणा का कोई पता नही लग पाया, जिसके बाद आज परिजनों ने रुद्रप्रयाग कोतवाली में शिक्षक की गुमशुदगी की दर्ज करवा दी है।

यह भी पढ़ेंः टिहरी : खाई में गिरी कार, सड़क हादसे में शिक्षक की मौत

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि बीते 20 जुलाई को उन्हें अंतिम बार तिलवाड़ा बाजार में देखा गया, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नही लग पाया है, परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज करवाने के बाद अब रुद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस लापता ( Missing ) हुए शिक्षक की खोजबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ेंः उत्तरकाशी : देर रात पुरोला व बड़कोट में अतिवृष्टि से भारी नुकसान

फ़ोटो: परिजनों द्वारा रुद्रप्रयाग कोतवाली में दी गयी तहरीर की कॉपी

Missing: यहां करें सम्पर्क

परिजनों ने लोगों से अपील की है कि अगर गुमशुदा हुए शिक्षक जसपाल सिंह राणा के बारे में किसी के पास भी कोई सूचना हो तो इनके परिजनों को 9837987472 मोबाइल न0 पर सूचना दें, या फिर रुद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस से भी सम्पर्क कर सकते हैं।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *