महारानी के कारण पिछड़ा टिहरी का विकास, कंडीसौड़ थौलधार में जनसंपर्क जनता से बोले कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला


कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने थौलधार ब्लॉक मुख्यालय में सभा को संबोधित करते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद ने विगत 12 साल के कार्यकाल में अपनी सांसद निधि तक खर्च नहीं कर पाई जबकि पूरे क्षेत्र मे अस्पतालों स्कूलों के बुरे हाल है।

उन्होंने कहा विगत 50-60 वर्षों से टिहरी में राज्य परिवार के सांसद हैं लेकिन उन्हें कभी भी टिहरी की जनता की कोई फिक्र नहीं है। वह कभी तहरी की जनता के सुख दुख के साथ खड़े नहीं हुए।
इस क्षेत्र के बांध विस्थापितों के साथ सरकार ने घोर अन्याय किया, जब उन से उनको मिलने वाली 10 बीघाकृषि भुमि और 200 वर्गमीटर आवासीय भूखंड का नीतिगत अधिकार छीना गया। टिहरी बांध निर्माण कंपनी मे लगे स्थानीय युवकों को भी इसी सरकार ने हटाया था, और टीएचडीसी मे अन्य राज्यों के युवाओं को रोज़गार दिया, हमारे स्थानीय युवक खाली है, और भाजपा के नेता चटकारे ले रहे है।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों मे पूरे क्षेत्र मे प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल, इंटर कॉलेज स्थापित होते थे, आप और हम इन्ही स्कूलों से पढ़े है, किंतु आज डबल इंजन की सरकार मे यह सभी स्कूल कॉलेज बंद होने की कगार पर है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नरेंद्र राणा और जिला प्रवक्ता जयवीर सिंह रावत ने कहा कि हवलदार में आईटीआई डिग्री कॉलेज हॉस्पिटल तहसील और ब्लॉक भवन सब कांग्रेस की देन है भाजपा सिर्फ लोगों को जाति धर्म के नाम पर गुमराह करती है अब लोगों को जाग जाना चाहिए।

कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला  का कंडी सौड़ बाजार मे कार्यकर्ताओ और स्थानीय जनता ने गाजे बाजे के साथ गुनसोला का स्वागत किया और पैदल एक एक दुकान/घर मे जा जा कर कांग्रेस के पक्ष मे मतदान की अपील की।

कांग्रेस प्रत्याशी के साथ जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा, मसूरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल, ओबीसी विभाग के प्रदेश महामंत्री विजेंद्र दत्त नौटियाल, जिला प्रवक्ता एडवोकेट जयवीर सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री नरेंद्र राणा ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीपाल सिंह पवार, रामगढ़ के अध्यक्ष भरत सिंह बुटोला दिनेश कोहली प्रदेश सचिव sc प्रकोष्ठ महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत प्रदेश महामंत्री मुन्नी देवी, सुमेरी बिष्ट ,मनीषा राणा, जिला कांग्रेस के महामंत्री प्रकाश बिष्ट , राजेश पुरसोडा,पारस मणि सेमवाल ,चमन दास,अरविंद बरौली,रमेश लाल,शूरवीर सिंह राणा, राय सिंह पडियार सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे।


By सत्यप्रकाश ढौंढियाल

मेरा नाम सत्यप्रकाश ढौंढियाल है, आप मुझसे टिहरी गढ़वाल व घनसाली की खबरें पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल में प्रकाशित करने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। मेरा सम्पर्क न0 9411330144 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *