रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि के स्वास्थ्य उपकेंद्र रतूड़ा के अंतर्गत ग्राम भुनका वल्ला में 10 ग्रामीण उल्टी-दस्त रोग की पचेट में आकर बीमार हो गए, सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों का उपचार किया व गंभीर बीमार दो ग्रामीणों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच सीएस मर्तोलिया ने अवगत कराया कि ग्राम भुनका वल्ला में ग्रामीणों के उल्टी दस्त से बीमार होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना प्राप्त होते ही देर शाम एपिडेमियोलॉजिस्ट व माइक्रोबायोलॉजिस्ट सहित 05 सदस्यीय मेडिकल टीम को गांव भेजा गया। मेडिकल टीम में शामिल ऐपिडेमियोलॉजिस्ट डा. शाकिब हुसैन ने बताया कि 05 परिवारों के 10 सदस्यों को दो दिन से उल्ट दस्त की शिकायत थी।
बताया कि चिकित्सा अधिकारी डा. अमित की टीम द्वारा रात को ही ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवा वितरित की गई, जबकि दो ग्रामीणों को रात को ही जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बीमार ग्रामीणों के रक्त के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं। साथ ही गांव में क्लोरिन की गोलियां भी वितरित कर जरूरी स्वास्थ्य परामर्श भी दिया गया है।
अगले दिन दूसरी मेडिकल टीम द्वारा भुनका पहुंच ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की।उपचार के बाद ग्रामीणों के स्वास्थ्य में सुधार है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच सीएस मर्तोलिया द्वारा क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, एएनएम व आशा कार्यकत्री को सर्तक रहते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।