धामी सरकार में बीजेपी नेताओं को बांटे दायित्व, देखिए इन्हें मिली जिम्मेदारी


सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को दायित्व बांटे। सरकार में भागीदारी की उम्मीद लगाए भाजपा नेताओं की मुराद पूरी हो गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हरी झंडी के बाद गुरुवार देर रात 11 नेताओं को विभिन्न आयोग, परिषद, समिति और निगमों में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए।

मंत्रिपरिषद अनुभाग के उपसचिव अजीत सिंह ने नियुक्ति के 11 अलग-अलग आदेश जारी किए। ठीक 77 दिन बाद दायित्वों की यह दूसरी लिस्ट जारी हुई है। इससे पहले 27 सितंबर को धामी ने 10 वरिष्ठ नेताओं को दायित्व बांटे थे। सेवा अवधि और अधिकार का आदेश बाद में उपसचिव अजीत सिंह के अनुसार दायित्वधारियों को कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से उपाध्यक्ष नामित किया गया है। उनके कर्तव्य, दायित्व, अधिकारों और सेवा अवधि के बारे में संबधित संस्थानों की ओर से अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।

पहली सूची में 10 नेताओं को मिले थे दायित्व

धामी-02 सरकार में दूसरी बार एक साथ बड़े पैमाने पर दायित्व दिए गए हैं। हालांकि एक-एक दो-दो करते हुए तो धामी दायित्व दे रहे थे, लेकिन 27 सितंबर को पहली बार सर्वाधिक 10 वरिष्ठ भाजपा नेताओं को दायित्व दिए गए। पहली लिस्ट में ज्योतिप्रसाद गैरोला, रमेश गड़िया, मधु भट्ट, मुफ्ती शमून कासमी, बलराज पासी, सुरेश भट्ट, अनिल डब्बू, कैलाश पंत, शिव सिंह बिष्ट, नारायण राम टम्टा को दायित्व मिले थे। इस बार संख्या 11 है।

इन्हें मिली जिम्मेदारी

विनोद उनियाल उपाध्यक्ष- राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद
डा.देवेंद्र भसीन उपाध्यक्ष-राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति
विश्वास डाबर उपाध्यक्ष-अवस्थापना अनुश्रवण परिषद
चंडीप्रसाद भट्ट उपाध्यक्ष-सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद
श्यामवीर सैनी उपाध्यक्ष-प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति
राजकुमार उपाध्यक्ष-उत्तराखंड बागवानी विकास परिषद
दीपक मेहरा उपाध्यक्ष-उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति
विनय रोहिला उपाध्यक्ष-राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति
उत्तम दत्ता उपाध्यक्ष- मत्स्य पालक अभिकरण
दिनेश आर्य उपाध्यक्ष-राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद
गणेश भंडारी उपाध्यक्ष-राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *