रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग से बड़ी खबर है केदारनाथ यात्रा मार्ग में फाटा के पास आज सुबह उफनते गदेरे की चपेट में आने से केदारनाथ एनएच पर स्थित एक होटल बह गया, वहीं होटल में मौजूद दो कर्मचारियों का रेस्क्यू कर लिया गया, दोनों युवक सुरक्षित बताये जा रहे हैं, घटना आज सुबह करीब 7 बजकर 15 मिनट की बतायी जा रही है।
यह भी पढ़ें: रूद्रप्रयाग: मां की डांट से नाराज 14 वर्षीय बच्चा गायब ! परिजन परेशान
केदारनाथ यात्रा मार्ग होटल केदारवाटिका
जानकारी के मुताबिक केदारनाथ यात्रा मार्ग में फाटा से कुछ आगे जामू के रास्ते में होटल केदारवाटिका उफनते गदेरे की चपेट में आ गया, इस दौरान वहां मौजूद दो अन्य लोग भी गदेरे की चपेट में आ गये, वहीं सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुची, रेस्क्यू टीम ने दोनों लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है, दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: शिवालय में जलाभिषेक करने जा रही दो युवतियाँ न्यार नदी में बही
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि भारी बारिश के कारण जामू के पास गदेरा उफान पर आ गया था, जिसकी चपेट में जामू के पास केदारनाथ एनएच में एक कच्चा मकान पर चल रहा होटल आ गया, गदेरे की चपेट में आए दोनों लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, हमारी टीमें मौके पर ही मौजद हैं।