उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है, ऐसे में अब बारिश के बाद हो रहे भूस्खलन से हादसों की खबर भी आ रही है, भारी बारिश के चलते देर रात गंगोत्री हाईवे बंद था औरं यात्रियों के वाहन गंगनानी के पास खड़े थे।
ये भी पढ़ें: Audio Viral: देवाल ब्लाक प्रमुख पर सीएम कार्यक्रम के नाम पर वसूली का आरोप! मुकदमा दर्ज
तभी अचानक भूस्खलन हो गया और पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा एक टेम्पो ट्रेवल्स सहित तीन वाहनों पर गिर गया। और तीनों वाहन मलबे में दब गए। इस हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है। सभी यात्री मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं। वहीं, अभी तक सात घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
गंगोत्री हाईवे में हादसा
वहीं सूचना मिलने पर आपदा स्वयं सेवी राजेश रावत ने देर रात अकेले ही घायल लोगों का रेस्क्यू किया। दरअसल हाई वे बन्द होने के कारण रेस्क्यू टीमें मौके पर नही पहुच पा रही थी, ऐसे में मंगलवार सुबह हाईवे खुलने पर एसडीआरएफ की टीम पर भी मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए रूद्रप्रयाग समेत इन 8 जिलों में डीएम ने की स्कूलों की छुट्टी घोषित
बीआरओ के अधिकारी मेजर वीएस वीनू ने बताया की भटवाड़ी से गंगनानी के बीच 20 किमी के क्षेत्र में गंगोत्री हाईवे पर सात स्थानों पर भूस्खलन हुआ था। जिसे पूरी रात तेज बारिश के बीच कड़ी मशक्कत के बाद खोला गया। बता दें की उत्तरकाशी जनपद मे भारी बारिश जारी है।
ये भी पढ़ें: यात्रा मार्ग पर रात 8 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगी आवाजाही, बारिश के चलते लिया निर्णय
कुछ दिन और खराब रहेगा मौसम
पिछले तीन दिन से प्रदेशभर में चल रहे बारिश का क्रम मंगलवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।