भगवान सिंह/चमोली। चमोली जिले से दुःखद खबर आ रही है, चमोली के ग्वालदम-कर्णप्रयाग मोटरमार्ग में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गई है इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं, मौके पर रेस्क्यू अभियान चल रहा है। घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बनी है। उन्हें पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर बैजनाथ अस्पताल भेज दिया गया है।
चमोली में हादसा Video
यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग : शहर में जलभराव का दोषी ठहरा व्यापारी ने कर दी…
जानकारी के मुताबिक ग्वालदम-कर्णप्रयाग मोटरमार्ग में धनियाल धार के समीप एक मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, इस मैक्स में 9 लोग सवार थे, जिसमें से 2 लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गयी है वहीं 7 लोग घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:Tehri : टिहरी की बेटी अनीता ने उत्तीर्ण की एक साथ तीन…
वहीं मौके पर स्थानीय लोगों व SSB के जवानों ने मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया, सभी घायलों को घटनास्थल से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुचाया जा रहा है। घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बनी है। उन्हें पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर बैजनाथ अस्पताल भेज दिया गया है। पीएचसी ग्वालदम के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत ने बताया कि चार सामान्य रूप से घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया गया है।
मृतकों के नाम-
मृतकों की पहचान राजेंद्र चौधरी (55) पुत्र सुखाली राम, निवासी बिहार, हाल-ग्वालदम
सरस्वती देवी (43) पत्नी कृष्णानंद, निवासी-परकोटी सिरकोट बागेश्वर