देहरादून- शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व काबीना मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत से फोन पर बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने को विश्वास घात बताया है। मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि हरक सिंह रावत वरिष्ठ नेता और तमाम दायित्व पर रहे हैं लेकिन बातचीत का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने का यह कदम विश्वास खत्म करने वाला है। एक वरिष्ठ नेता को इस प्रकार किसी मंत्री से बातचीत का वीडियो वायरल करना शोभा नहीं देता। जिस विश्वास के साथ उनके साथ मैंने फोन पर बातचीत की, उन्होंने उसकी गोपनीयता भंग की है।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता हरक सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि हरक सिंह कार में कहीं जा रहे हैं। इसी दौरान वह फोन पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से बात करते हैं। ये पूरा विडियो उनकी सोशल मिडियो पेज से वायरल हुआ है, पहले आपको दिखाते हैं इस इस विडियो में क्या बातचीत हो रही है।
वायरल विडियो- हरक सिंह द्वारा मंत्री से बातचीत का वायरल विडियो
वीडियो में पूव मंत्री रावत और अग्रवाल से कई बातें कर रहे हैं। इस दौरान पूव मंत्री रावत ने बारिश को देखते हुए आईडीपीएल में अतिक्रमण हटाओ अभियान को तत्काल बंद करने का अनुरोध कर रहे हैं। साथ ही अग्रवाल को अपनी बातें मनवाने के भी टिप्स दे रहे हैं। वही ये विडियो वायरल होने के बाद भाजपा समेत प्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ गयी, जिसके बाद मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने खुद सामने आकर इस पूरे प्रकरण को विश्वास घात बताया है, देखिए क्या कुछ कहा मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने।
देखिए: क्या बोले मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल
वीडियो के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल भी अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को, इस समय बंद करने पर सहमति जताते हुए सुनाई दे रहे हैं। वही वीडियो वायरल होने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने पूव मंत्री रावत पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया है।